पटना विश्वविद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन

पटना विश्वविद्यालय के जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में चल रहे त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का बीते शनिवार को समापन किया…

Patna University Seminar

पटना विश्वविद्यालय के जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में चल रहे त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का बीते शनिवार को समापन किया गया। स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के द्वारा आयोजित इस सेमिनार के अंतिम दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, उन्होंने ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की उन्हे धार्मिक ग्रंथ पढ़ना चाहिए इससे उनकी जीवन सुगम होगी और वे आनेवाले कल मे सनातन धर्म को और आगे बढ़ा पाएंगे।

अंतिम दिन दो सत्रों मे चला जिसमे प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो. भगवान् सिंह ने की और द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रो. छायारानी ने, इन दोनों ही सत्रों मे तुलसी के राम, कबीर के राम एवं वाल्मीकि के राम पे चर्चा हुई।

वक्ताओं ने कहा की : कबीर दास जी जिस राम की स्तुति करते हैं, वह सर्वव्यापी परमेश्वर हैं, जिनका न तो कोई आदि है, न ही कोई अंत। वे गुणातीत हैं (तीनों गुणों से अलग), लेकिन सभी गुणों के मूल हैं , और वाल्मीकि के राम एक आदर्श पुरुष है ।

इस सेमिनार मे न केवल बिहार बल्कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों एवं नेपाल से भी वक्तागण आये हुए थे। जिन्होंने अपने अपने शब्दो मे रामतत्त्व की अवधारण पे बात रखी।

स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के HOD प्रो. लक्ष्मी नारायण ने सभी अतिथि एवं श्रोतगं को संबोधित करते हुए कहा की राम जीवन के एक भी अंश को अगर हम अपने जीवन मे उतार ले तो हमारा जीवन सवर जायेगा। मौके पे, बिहार विश्वविद्यालय के संकाध्यक्ष् रविश कुमार और पटना विश्वविद्यालय के पर्व कुलपति के.सी सिन्हा उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : पटना विश्वविद्यालय में रामतत्त्व की अवधारणा पर त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

Written By : Kumar Sarthak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *